Farmers protest against unannounced power cut in Nagaur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:00 pm
Location
Advertisement

अघोषित बिजली कटौती के विरोध में किसानों ने दिया धरना, किया प्रदर्शन

khaskhabar.com : शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016 08:54 AM (IST)
अघोषित बिजली कटौती के विरोध में किसानों ने दिया धरना, किया प्रदर्शन
नागौर। ग्रामीण अंचल में बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में किसान सभा के तत्वावधान में किसानों ने बागोट 133 केवी जीएसएस पर घेराव कर प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन में सैकड़ों किसान शामिल हुए। किसान सभा के जिलाध्यक्ष भागीरथ राम नेतड़ ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है और जहां तक संभव हो रहा है किसानों का नुकसान करने पर तुली हुई है। किसान सभा के नारायण राम डूडी ने कहा कि किसानों के साथ घोर अत्याचार किया जा रहा है। सरकार उद्योगों और शहरों को रोशन करने के लिए धरती पुत्र का हक छीन रही है। किसान सभा के मोलीलाल शर्मा ने कहा कि घरों में बिजली के अभाव में परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र-छात्राओं को संकट में लाकर इस सरकार ने खड़ा कर दिया है। परबतसर किसान सभा के अध्यक्ष गणपत मुंडेल ने कहा कि मकराना एरिया और बिदियाद में रात को बिजली के अधिकारी अच्छे दामों में गावों की बिजली काट कर बेचते है। उद्योगपति गिरधारी राम मुंदलिया ने कहा कि अधिकारी ये बताएं कि परबतसर मकराना में बिजली की कटौती बिना आदेश क्यों की जा रही है जबकि, खींवसर में जहां बिजली चोरी भी अधिक है वहां कटौती ही नहीं हो रही है। इस पर अभियंता बालकिशन शर्मा ने कहा कि उच्च अधिकारियों ने बागोट से छीजत को देखते हुए हमारा पेंमेंट भी रोक रखा है। छीजत चालीस प्रतिशत से पार है। इस दौरान किसान सभा ने ज्ञापन सौंप कर तीन दिन का समय दिया और कहा कि मांगे मानी नहीं जाने पर अगला पडा़व परबतसर होगा। इस अवसर पर किसान सभा अध्यक्ष गणपत मुंडेल, रामदेव ऊंटवाल, परमाराम खानपुर, रघ्ुावीर चुवेल, आसूराम भादवा, रामघन मुंडेल सहित कई किसान मौजूद थे।

खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement