Farmers must come in industry and banking sector - virendra Singh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:17 pm
Location
Advertisement

किसानों को उद्योग-व्यापार और बैकिंग क्षेत्र में आना होगा - बीरेंद्र सिंह

khaskhabar.com : शनिवार, 10 मार्च 2018 8:09 PM (IST)
किसानों को उद्योग-व्यापार और बैकिंग क्षेत्र में आना होगा -  बीरेंद्र सिंह
झज्जर । केन्द्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों को खेती व सरकारी नौकरी के साथ-साथ उद्योग-व्यापार-बैंकिंग क्षेत्र में आना होगा। पंजाब का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि आबादी का एक बड़ा वर्ग विदेशों में जाकर बस गया और आज पंजाब के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत है।

उन्होंने यह बात झज्जर के गांव डीघल की गोपाल श्रीकृष्ण गोशाला के 98वां वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए कही।

कम होती जोत व युवाओं के रोजगार की बात पर उन्होंने कहा कि अब आपको समझना होगा कि केवल नौकरी या खेती से काम चलने वाला नहीं ऐसे में जहां पर धन-दौलत है वहां आगे बढ़ना होगा। भारत सरकार की मुद्रा आदि योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ कर स्वावलंबी बने।

उन्होंने कहा कि गाय को आर्थिक दृष्टि से उपयोगी बनाने का काम गोशालाएं कर सकती है। गाय की भारतीय नस्लों के संवर्धन से ही गऊ माता की सही मायनों में सेवा की जा सकती है।
वार्षिकोत्सव में केंद्रीय मंत्री ने गोशाला के लिए अपने कोष से 21 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा भी की।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement