Farmers dharna continues for fourth day-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:45 am
Location
Advertisement

किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी

khaskhabar.com : सोमवार, 04 जून 2018 6:52 PM (IST)
किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी
कैथल । किसानों का अपनी मांगो के समर्थन में लगाया गया धरना सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। धरने पर पांच किसान भूख हड़ताल पर बैठे। किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान नेता धर्म पाल और सतविंदर ने कहा कि देश भर में किसानो आंदोलन तेजी पकड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानो से किये वायदों को पूरा न करने और किसानो की मांगो को पूरा न करने से किसानो में भारी रोष है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को कैथल में प्रधानमंत्री , केंद्रीय कृषि मंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री के पुतले जलाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर दूध और सब्जियों को जमीन पर फेंका जा रहा है वह गलत है। उन्होंने कहा कि दूध और सब्जियां इत्यादि आनथयालय , बाल भवन , वृद्ध आश्रम और जरुरत मंद लोगो में बाँट दिया जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने समय रहते किसानो की मांगो को को पूरा नहीं किया तो देश भर के किसान एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement