Farmers demanding amendment in new opium policy in Rajasthan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:22 pm
Location
Advertisement

नई अफीम नीति में संशोधन की मांग को लेकर मंत्री से मिले किसान

khaskhabar.com : सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 1:23 PM (IST)
नई अफीम नीति में संशोधन की मांग को लेकर मंत्री से मिले किसान
प्रतापगढ़। अफीम उत्पादक किसानों ने नई अफीम नीति में संशोधन की मांग की है। इसके लिए उन्होंने यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी से मुलाकात की है। किसानों ने निंबाहेड़ा छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ मंत्री श्रीचंद कृपलानी से मुलाकात की।

उन्होंने हाल ही में जारी अफीम नीति में संशोधन कर मार्फिन की मात्रा कम कर अफीम के पट्टे दुबारा दिलाने की मांग की। किसानों की मांग पर मंत्री कृपलानी ने दिल्ली केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला से दूरभाष पर बात की। उन्होंने शीघ्र ही मंदसौर, चित्तौड़गढ़ सांसद सुधीर गुप्ता, सीपी जोशी और सभी विधायकों के साथ दिल्ली जाकर वित्त राज्यमंत्री से मुलाकात कर मार्फिन की मात्रा कम कराने का पूरा प्रयास करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शांति लाल मेनारिया, महामंत्री वरदीचंद धाकड़, सोहन लाल मेनारिया, मनोहर लाल पारीक, कृषि मंडी अध्यक्ष विष्णु लाल पाटीदार, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष बाबू लाल पाटीदार, उप प्रधान रमेश गोपावत, कनेरा पूर्व सरपंच गोपाल धाकड़, कनेरा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, गुर्जर आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement