Farmer got electricity bill of 25 lakh in nagaur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:45 pm
Location
Advertisement

किसान को मिला 25 लाख का बिल, होश हुए फाख्ता

khaskhabar.com : मंगलवार, 13 दिसम्बर 2016 09:45 AM (IST)
किसान को मिला 25 लाख का बिल, होश हुए फाख्ता
नागौर। जिले के चौसला गांव में एक किसान को मिला घरेलू बिजली का बिल मुसीबत की वजह बन गया है। यह बिल छोटी-मोटी राशि का नहीं है, बल्कि पूरे 25 लाख बत्तीस हजार पांच सौ इकत्तीस रुपए का है। किसान रामसिंह ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम का कोई भी नुमाइन्दा उनकी परेशानी का हल करने को तैयार नहीं है। उसने घरेलू बिजली कनेक्शन ले रखा है। उनके खाता नम्बर 2217-0501 है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 378 रुपए का बिल आया था और उसे जमा भी करवा दिया था, लेकिन दिसम्बर में 2536531 रुपए का बिल आया है। रामसिंह ने बताया कि जब घर पर बिल आया तो एक बार तो देखकर भौंचक्का रह गया था। बिल 25,36,531 रुपए का है और बिल को न भरने पर जुर्माने समेत बिल की राशि छब्बीस लाख बत्तीस हजार छह सौ पन्द्रह है। यह देखकर दिन का चैन और रात की नींद गायब हो गई है। मकान मालिक ने बताया कि घर में केवल टी.वी और बल्ब जलाता है। फिर भी इतना भारी भरकम बिल आ रहा है। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में विद्युत निगम के एईएन गोपालराम काला का कहना है इस तरह का मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। कई बार मीटर रीडिंग गलत दर्ज होने पर ऐसी स्थिति पैदा होती है। मीटर की जांच कर शीघ्र ही ठीक करा दिया जाएगा।


चाचा भतीजे की लड़ाई में किसी को टिकट,किसी को मंत्री पद

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement