Advertisement
फरीदकोट : कांग्रेस उम्मीदवार को झेलना पड रहा है कार्यकर्ताओं का विरोध

फरीदकोट । कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी कलह खत्म होने का नाम
नहीं ले रही है। फ़रीदकोट के कोटकपूरा विधान सभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने पार्टी के उम्मीदवार को बाहरी बता कर अपने इस्तीफे दे दिए हैं। उना कहना है कि पार्टी ने कोटकपुरा सीट से ऐसे उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाया है जो मुक्तसर ज़िले
से है। ऐसा उम्मीदवार होना चाहिए जो उनके इलाके का हो क्योकि वहा के लोकल पार्टी वर्कर लोगो
के साथ जुड़े है । चुनाव के वक्त बाहरी उम्मीदवार को लाकर खड़ा कर दिया जाता है जो पार्टी वर्करो का हक़
मार रहा है और जिसे लोग भी कबूल नही करते। इसके के चलते आज कोटकपूरा के
पार्टी वर्करों ने मीटिंग की और पार्टी हाई कमान को
पुनर्विचार कर वहा से उम्मीदवार बदले जाने की अपील की। रोष के चलते सभी
कांग्रसी वर्कर अपने पदों से पहले ही अस्तीफा दे चुके हैं।
Advertisement
Advertisement
फरीदकोट
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
