Fall houses visited, aid should be affected instantly-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:00 pm
Location
Advertisement

गिरे मकानों का किया दौरा, प्रभावितों को तुरन्त दी जाए सहायता राशि

khaskhabar.com : मंगलवार, 31 जनवरी 2017 6:42 PM (IST)
गिरे मकानों का किया दौरा, प्रभावितों को तुरन्त दी जाए सहायता राशि
सोलन। सामाजिक न्याय एवं अधिकारी मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने लोअर बाजार सोलन में गिरे दो मकानों के घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने समूचे स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासन को प्रभावित परिवारों को तुरन्त यथासंभव सहायता देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन को इस घटना की जांच करने तथा दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने डॉ. शांडिल को अवगत करवाया कि लता वर्मा पत्नी श्याम लाल वर्मा तथा कमलेश गुप्ता पत्नी सुभाष चन्द्र गुप्ता के मकान गिरे हैं। इन्हें 60-60 हजार रुपये कि सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने कहा कि सुदेश वर्मा पत्नी सूरत प्रकाश के मकान को असुरक्षित घोषित किया गया है तथा उन्हें 50 हजार रुपये की फौरी सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि असुरक्षित मकान में रहने वाले किराएदार सुखदेव पुत्र परसराम को भी तीन हजार रुपये की सहायता दी गई है। तदोपरान्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने सोलन बाईपास पर नए बस अड्डे के समीप निर्माणाधीन मिनी सचिवालय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस परिसर का निर्माण मुख्यमंत्री द्वारा तय समयसीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि मिनी सचिवालय के निर्माण से सोलन मुख्यालय पर स्थित लगभग सभी कार्यालय एक ही स्थान पर आ जायेंगे। इससे जहां लोगों को अपने काम करवाने में आसानी होगी वहीं शहर पर बढ़ते यातायात का दबाव कम करने में भी सहायता मिलेगी। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष पवन गुप्ता, उपाध्यक्ष मीरा आनन्द, जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहन मेहता, सोलन व्यापार मण्डल के सुशील चौधरी, कण्डाघाट कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अजय वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संदीप नेगी, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग भुवन शर्मा, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

[@ ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement