Fake liquor factory caught, preparations were made on the occasion of Holi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:22 pm
Location
Advertisement

नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी, होली के अवसर पर सप्लाई की थी तैयारी

khaskhabar.com : मंगलवार, 15 मार्च 2022 4:38 PM (IST)
नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी, होली के अवसर पर सप्लाई की थी तैयारी
उदयपुर । आबकारी आयुक्त चेतन देवड़ा ने निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को आबकारी निरोधक दल ने सलूम्बर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फेक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में नकली शराब व निर्माण सामग्री जब्त की। होली के अवसर पर यह नकली शराब बेचने की तैयारी थी।


सलूम्बर के खरका क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक मारूति वेन को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें एक नामी ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 10 कार्टन पाए गए। पूछताछ में पता चला कि खरका गांव में ही एक अवैध फैक्ट्री में यह नकली शराब बनाई गई है। बताए स्थान पर दबिश देने पर भारी मात्रा में उक्त ब्रांड की नकली शराब बनाने में उपयोगी सामग्री बरामद की गई। मौके से 50 लीटर स्पिरिट, उसी ब्रांड के 25 कार्टन व 1680 पव्वे नकली शराब मिली। इसके अलावा पेकिंग के लिए 730 गत्ता कार्टन, एक ड्रम, 3580 ढक्कन, 2450 मोनो केप, 2975 लेबल, 250 मिलीलीटर कलर, 500 मिलीलीटर एसेंस, 200 खाली पव्वे बरामद किए गए।आबकारी विभाग ने खरका निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उसने बताया कि होली के त्यौहार को देखते हुए क्षेत्र में यह नकली शराब खपाने की तैयारी थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement