Fake call center run in Udaipur, 20 arrested including 2 women for cheating money by cheating online -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 7:14 pm
Location
Advertisement

उदयपुर में फर्जी काॅल सेन्टर चला ऑनलाईन धोखाधडी कर पैसे ठगने के मामले में 2 महिलाओं सहित 20 गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 05 अगस्त 2021 09:43 AM (IST)
उदयपुर में फर्जी काॅल सेन्टर चला ऑनलाईन धोखाधडी कर पैसे ठगने के मामले में 2 महिलाओं सहित 20 गिरफ्तार
उदयपुर । होटल में हाल में फर्जी कॉल सेंटर चला विदेशी नागरिकों से ऑनलाइन फ्रॉड करने के मामले में थाना अम्बामाता पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित 20 जनों को गिरफ्तार किया है, जिनमे दो महिलाएं है। मौके से 20 लैपटॉप व एक मोबाइल भी बरामद किया गया है।


उदयपुर एसपी राजीव पचार ने बताया कि साईबर अपराधों पर रोकथाम व ऑनलाईन ठगी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी शहर गोपाल स्वरूप मेवाडा व सीओ नगर पश्चिम महेन्द्र कुमार पारीक के सुपरविजन में थानाधिकारी अम्बामाता सुनिल कुमार टेलर मय टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव लोयरा में स्थित होटल रणबंका में दबिश दी, जहाँ होटल के हॉल में एक कॉल सेन्टर स्थापित था। इलेक्ट्रोनिक उपकरणो एवं संचार माध्यम से फर्जी काॅल सेन्टर चलाकर विदेशीयों से ऑनलाइन धोखाधडी की जा रही थी। पुलिस ने मौके से 20 लेपटोप व एक मोबाईल बरामद कर मुख्य सरगना सुचित भाई पुत्र गिरीश भाई मेहता निवासी मणीपुर ऐलिगंज सोसायटी बोपल, अहमदाबाद गुजरात सहित कुल 18 पुरूष व 2 महिलाओं को मौके से गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement