Faizabad District Collector Anil Kumar Pathak did Funeral of unclaimed elderly woman-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:20 pm
Location
Advertisement

लावारिस बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार कर डीएम ने कायम की मिसाल

khaskhabar.com : शनिवार, 08 सितम्बर 2018 11:26 AM (IST)
लावारिस बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार कर डीएम ने कायम की मिसाल
फैजाबाद। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिलाधिकारी अनिल कुमार पाठक ने एक माह पहले सोहावल तहसील के पास घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़ी दर्द से कराह रही एक बूढ़ी महिला को उठाकर हॉस्पिटल पहुंचाया। कुछ दिन तक महिला का इलाज चला, लेकिन वह बच नहीं सकी। दोनों एक दूसरे के लिए अनजान थे लेकिन एक महीने तक हॉस्पिटल में रहने के दौरान दोनों के बीच एक इमोशनल रिश्ता बन गया। इसी लगाव की वजह से महिला की मौत के बाद उस पाठक ने महिला की चिता को आग दी और उसका अंतिम संस्कार किया। पाठक ने हिंदू रीति रिवाजों के मुताबिक उनका दाह संस्कार किया।

फैजाबाद जिलाधिकारी अनिल कुमार पाठक ने महिला को न सिर्फ जिला अस्पताल पहुंचाया बल्कि उसके टूटे हुए जबड़े को सही करने के लिए लखनऊ से सर्जन भी बुलाए। महिला को ठीक करने की कोशिश तो हुई लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सकाा।

पाठक ने कहा, 'एक इंसान के तौर पर यह मेरी जिम्मेदारी थी। वह एक महीने तक हॉस्पिटल में रहीं लेकिन ना ही कोई उनसे मिलने आया और ना ही किसी ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।'

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement