Fairs and festivals symbol of our faith and faith: Sarveen Chaudhary-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:46 pm
Location
Advertisement

मेले और त्यौहार हमारी आस्था और विश्वास के प्रतीक: सरवीन चौधरी

khaskhabar.com : रविवार, 23 जून 2019 4:21 PM (IST)
मेले और त्यौहार हमारी आस्था और विश्वास के प्रतीक: सरवीन चौधरी
धर्मशाला। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी आस्था और विश्वास के प्रतीक हैं। इनके आयोजन से हमें जहां आपस में मिलने का बेहतर अवसर मिलता हैं वहीं इससे आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। यह विचार उन्होंने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के द्रमण में मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख़्यतिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिले हैं जिनका आयोजन पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी इन मूल्यवान विरासतों को संजोए रखना जरूरी है।

उन्होंने मेला कमेटी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सदस्यों की कड़ी मेहनत और स्थानीय लोगों के सहयोग से इस मेले का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने मेला कमेटी को हर संभव सहयोग देने का भी भरोसा दिया। इस अवसर पर उन्होंने विजेता पहलवानों को भी सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement