Facebook stops third party apps from stealing users data-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:44 pm
Location
Advertisement

आखिरकार फेसबुक ने उपयोगकर्ताओं के डेटा चुराने वाले एप पर लगाई रोक

khaskhabar.com : गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 07:57 AM (IST)
आखिरकार फेसबुक ने उपयोगकर्ताओं के डेटा चुराने वाले एप पर लगाई रोक
सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक ने आखिरकार तीसरे पक्ष के एप के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, जो इजाजत के बिना उसके मंच के साथ-साथ इंस्टाग्राम से आपकी जानकारियां चुरा, साझा और लीक कर रहे हैं। मंगलवार देर रात कंपनी के डेवलपर द्वारा किए गए एक पोस्ट में फेसबुक ने कहा कि नए एप, जो आज से शुरू हुए हैं, वे फेसबुक पर बतौर उपयोगकर्ता पोस्ट करने में सक्षम नहीं होंगे।

फेसबुक के मुताबिक, इनको पोस्ट करने की इजाजत देना अनुचित होगा। इस इजाजत से एप फेसबुक पर बतौर उपयोगकर्ता पोस्ट प्रकाशित करने में सक्षम हो जाते थे।

फेसबुक पोस्ट में कहा गया है, ‘‘वह एप जो आज से पहले बने हुए थे, जिन्हें पोस्ट प्रकाशित करने की मंजूरी मिली हुई थी, वह एक अगस्त तक अपने पोस्ट प्रकाशित कर सकते हैं। अब से किसी एप को पोस्ट प्रकाशित करने की इजाजत तबतक नहीं दी जाएगी, जब तक वह एप समीक्षा के माध्यम से नहीं गुजरती।’’

ब्रिटिश राजनीतिक सलाहकार फर्म कैंब्रिज एनालिटिका को फेसबुक क्विज एप द्वारा इकठ्ठा किए गए उपयोगकर्ताओं के डेटा का गलत इस्तेमाल करते हुए पाया गया था। क्विज एप में फेसबुक फीचर के साथ लॉगइन कर इसका उपयोग किया जाता था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement