Explosion at a mosque in Kabul, 20 killed, 40 injured-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:28 am
Location
Advertisement

काबुल की एक मस्जिद में विस्फोट, 20 लोगों की मौत, 40 लोग घायल

khaskhabar.com : गुरुवार, 18 अगस्त 2022 08:09 AM (IST)
काबुल की एक मस्जिद में विस्फोट, 20 लोगों की मौत, 40 लोग घायल
काबुल । अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उत्तरी हिस्से में एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। काबुल पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने बुधवार को डीपीए के हवाले से बताया कि विस्फोट शहर के कोटल-ए-खैरखाना इलाके में शाम की नमाज के दौरान हुआ।

जादरान ने कहा कि हताहतों की सही संख्या स्पष्ट नहीं है, लेकिन सुरक्षा बल घटना की जांच कर रहे हैं।

अपुष्ट रिपोटरें ने बताया कि विस्फोट में मस्जिद इमाम मावलवी अमीर मोहम्मद काबुली सहित कम से कम 20 लोग मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए।

घटना की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

तालिबान के इस दावे के बावजूद कि वे देश में सुरक्षा लाए हैं, देश में नियमित रूप से हमले हो रहे हैं, जिसका दावा ज्यादातर इस्लामिक स्टेट द्वारा किया जाता है।

तालिबान ने अगस्त 2021 में सत्ता कब्जा ली थी और अपने सख्त शासन को फिर से लागू कर दिया। किसी भी देश ने अभी तक कट्टरपंथियों की वास्तविक सरकार को मान्यता नहीं दी है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement