Explaining bomb fell device balloons, panic in the area-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:19 pm
Location
Advertisement

गुब्बारे से गिरे उपकरण को बम समझा, इलाके में दहशत

khaskhabar.com : गुरुवार, 11 मई 2017 8:45 PM (IST)
गुब्बारे से गिरे उपकरण को बम समझा, इलाके में दहशत
कुरुक्षेत्र। झांसा गांव में बुधवार रात मौसम विभाग के गुब्बारे से गिरे उपकरण को बम समझ लिया। इस सूचना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। बाद में देखा झांसा के पास धारीवाल फार्म हाऊस पर देर रात्रि बमनुमा संदिग्ध वस्तु मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में वह मौसम की जानकारी देने वाला यंत्र निकला।

झांसा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रामपाल ने घटना कि पुष्टि करते हुए बताया देर शाम खेतों में आसमान में पैराशूट से बेटरीनुमा संदिग्ध उपकरण गिरा। जिसके कारण बम्ब की अफवाह फैली, लकिन जब मौके पर देखा और उपकरण कब्जे में लिया तो ऐसी बात दिखाई नहीं दी।

इस पर पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के मेट्रोलॉजिकल विभाग लिखा हुआ है। पुलिस इस संबंध में पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला संपर्क करने में जुटी है कि आखिर यह यंत्र पैराशूट के साथ आसमान में क्यों छोड़ा गया था। उन्होंने उपकरण को कब्जे में लेकर लोगों से अफवाहों पर विश्वास नहीं करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement