Expenditure will be 134 crores under MANREGA in Kangda: Deputy Commissioner-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:09 am
Location
Advertisement

कांगडा में मनरेगा के तहत व्यय होंगे 134 करोड: उपायुक्त

khaskhabar.com : शनिवार, 20 मई 2017 12:45 PM (IST)
कांगडा में मनरेगा के तहत व्यय होंगे 134 करोड: उपायुक्त
धर्मशाला/कांगडा। उपायुक्त सीपी वर्मा ने कहा कि कांगड़ा जिले में वर्तमान वित्त वर्ष में मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीण विकास की विविध गतिविधियों पर 134 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। यह धनराशि कृषि उपयोग में लाए जाने वाले तालाबों के निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट इकाइयों, सड़कों के किनारे पौधारोपण, शौचालयों एवं मार्ग निर्माण के कार्यों सहित अन्य जनोपयोगी गतिविधियों पर खर्ची जाएगी। वे धर्मशाला में खण्ड विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में 45 लाख 15 हजार 177 कार्य दिवस सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है तथा अप्रैल, 2017 में 15 करोड़ 33 लाख रुपये व्यय करके 2.5 लाख कार्य दिवस अर्जित किए जा चुके हैं। इस दौरान भू एवं जल संरक्षण, शौचालय निर्माण, वर्षा जल-संग्रहण तथा रास्ते इत्यादि के निर्माण कार्य किए गए।

उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को जॉबकार्ड पर संबंधित व्यक्ति का आधार नम्बर, बैंक अकाउंट नम्बर तथा आईएफएससी कोड अंकित करने के साथ जॉबकार्ड का नवीनीकरण सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। वर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी जमीनी स्तर पर किए जाने वाले कार्यों की योजना बनाए ताकि योजना का लाभ पात्र लोगों को निर्धारित समय में मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में लोगों को जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पैंशन योजना से जोड़ने पर बल दें ताकि गरीब लोग इन योजनाओं को लाभ उठा सके।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा, जिला पंचायत अधिकारी राजेन्द्र धीमान, परियोजना अधिकारी डीआरडीए मुनीश शर्मा, डीडब्ल्यूडीए के उप-निदेशक केडी सिंह कंवर, जिला अग्रणी प्रबंधक जितेन्द्र शर्मा सहित सभी विकास खण्ड अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement