Exhibition of arms on the last day of the Military Literature Carnival-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:37 am
Location
Advertisement

मिलिट्री लिटरेचर कार्निवल के अन्तिम दिन हथियारों की प्रदर्शनी, जवानों ने मोहा दर्शकों का मन

khaskhabar.com : रविवार, 01 दिसम्बर 2019 10:31 PM (IST)
मिलिट्री लिटरेचर कार्निवल के अन्तिम दिन हथियारों की प्रदर्शनी, जवानों ने मोहा दर्शकों का मन
चंडीगढ़। सेना के घुड़सवारों और माहिर 4*4 ऑफ रोडर्ज़ की रोचक पेशकारी ने मिलिट्री कार्निवल के अन्तिम दिन दर्शकों के दिलों की धडक़नें तेज़ कर दी। इस कार्निवल ने 13 से 15 दिसंबर को शुरू होने वाले तीसरे मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल के लिए दर्शकों की उत्सुकता को शिखरों पर पहुंचा दिया।
तीन दिवसीय वार्षिक समारोह वाला मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल हमारी सेना के विभिन्न मार्शल और सांस्कृतिक मूल्यों के सर्वोत्त्म नज़रिए पर प्रकाश डालेगा और राष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्ता के मुद्दों पर साहित्यक विचारों के लिए एक मंच प्रदान करेगा।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर और पश्चिमी कमांड के सहयोग की सांझी पहलकदमी के तौर पर शुरू किये एम.एल.एफ ने नौजवानों में भाईचारे, बहादुरी, लीडरशिप और अखंडता के मूलभूत सैनिक मूल्यों को सफलतापूर्वक उत्साहित करते हुये इस क्षेत्र में लगातार जबरदस्त उपस्थिति हासिल की है। पिछले साल 65,000 से अधिक दर्शकों ने उपस्थित से इस फेस्टिवल में पहुंचने वालों की गिनती में 500 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/5
Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement