Exercise intensified on NRC in Uttar Pradesh Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:20 am
Location
Advertisement

UP में NRC को लेकर कवायद तेज, अवैध बांग्लादेशियों को चिन्हित करने के निर्देश

khaskhabar.com : रविवार, 22 सितम्बर 2019 2:42 PM (IST)
UP में NRC को लेकर कवायद तेज, अवैध बांग्लादेशियों को चिन्हित करने के निर्देश
डीजीपी मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि बड़े पैमाने पर वह अवैध बांग्लादेशियों का सर्वे कराकर उन्हें चिन्हित करें। उनके पास जो भी उनकी पहचान से जुड़े दस्तावेज हैं उनकी पड़ताल की जाए, जिससे साफ हो जाए कि किस तरह अवैध बांग्लादेशी यहां पर रह रहे हैं और उनके खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जा सकती है।
उत्तर प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा अवैध बांग्लादेशियों के होने की आशंका जताई जा रही है। खुफिया विभाग और पुलिस प्रशासन पहले भी इसमें सर्वे करा चुका है, जिसमें सबसे ज्यादा अवैध बांग्लादेशी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर और बुलंदशहर जिलों में रह रहे हैं।

लखनऊ में भी अवैध बांग्लादेशी काफी बड़ी संख्या में रहते हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर लोगों ने अपनी स्थानीय आईडी बना रखी है, जिसमें राशन कार्ड, वोटर कार्ड और आधार कार्ड शामिल हैं। ये लोग यहां पर छोटे-मोटे काम करते हैं जिसमें कूड़ा बीनना, घरों की साफ-सफाई और छोटे-मोटे धंधे करना शामिल है।

2/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement