exempation should also be extended at states toll barriers-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 4:46 pm
Location
Advertisement

प्रदेश के टोल बैरियरों पर भी दी जाए छूट

khaskhabar.com : सोमवार, 21 नवम्बर 2016 1:03 PM (IST)
प्रदेश के टोल बैरियरों पर भी दी जाए छूट

ऊना। ऊना भाजपा मंडल अध्यक्ष के रमेश चंद भडोलियां ने राज्य सरकार से प्रवेश द्वारों पर स्थापित टोल टैक्स बैरियरों पर वाहन चालकों को छूट देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने देश भर के नेशनल हाईवे पर 24 नवंबर तक वाहन चालकों को राहत देते हुए टोल न लेने के आदेश पारित किए थे, लेकिन हिमाचल के प्रवेश द्वारों पर अभी भी टोल टैक्स लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाहर से आ रहे ट्रक चालकों ने इस मामले में मेहतपुर टोल नाके पर कई बार जाम लगाकर भी अपना विरोध जताया है। टोल नाकों पर आए दिन वाहन चालकों व टोल करिंदों के बीच लड़ाई झगड़े भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि टोल बैरियरों पर करिंदे छोटे नोट ही ले रहे हैं, जिससे बड़े नोटों वालों को टोल कटवाने में असुविधा हो रही है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि टोल बैरियरों पर वाहन चालकों को 24 नवंबर तक छूट दी जाए।
अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement