Excellent workmen are honored in Solan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:25 am
Location
Advertisement

उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

khaskhabar.com : शनिवार, 15 अप्रैल 2017 8:24 PM (IST)
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
सोलन। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री विद्या स्टोक्स ने आज सोलन के ठोडो मैदान में आयोजित 70वें हिमाचल दिवस समारोह के ज़िला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत किया। इन सभी किसानों, बागवानों एवं पशुपालको श्रेष्ठ कृषक पुरस्कार एवं दस-दस हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। बागवानी मंत्री ने जिले के श्रेष्ठ कृषक समूहों को भी सम्मानित किया। इन्हें श्रेष्ठ कृषक समूह पुरस्कार एवं बीस-बीस हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।

उन्होंने नालागढ़ खण्ड की दिग्गल तहसील के कृषक समूह, कुनिहार खण्ड की अर्की तहसील के कृषक विकास समूह तथा सोलन खण्ड के टिक्कर ग्राम के महादेव किसान क्लब को सम्मानित किया। जिले के प्रगतिशील किसानों एवं बागवानों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय एम्बुलैंस सेवा 108 की ईएमटी संगीता तथा चालक जियालाल को भी पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत वित्त वर्ष 2016-17 में विकास कार्यों पर अधिकतम व्यय करने के लिए तीन ग्राम पंचायतों को भी सम्मानित किया।

विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत आंजीमातला को मनरेगा के तहत 73.93 लाख रुपये व्यय करने के लिए प्रथम, इसी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बढ़लग को 45.46 लाख रुपये खर्च करने पर द्वितीय तथा विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत जाडली को 44.02 लाख रुपये खर्च करने पर तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर मार्चपास्ट में भाग लेने वाली सभी 18 टुकड़ियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले 8 विद्यालयों को भी पुरस्कृत किया।

सम्मानित जनों में नालागढ़ खण्ड की कृषक भगवान सिंह, इसी खण्ड के कृषक करनैल सिंह, नालागढ़ खण्ड के बागवान अमर सिंह, इसी खण्ड के पशुपालक खलील मोहम्मद, कण्डाघाट खण्ड के कृषक विजय कुमार, इसी खण्ड के कृषक राकेश कुमार, कण्डाघाट खण्ड के बागवान नरेश कुमार, इसी खण्ड के पशुपालक राजेन्द्र, कुनिहार खण्ड के कृषक राम गोपाल, इसी खण्ड के कृषक केशव राम, कुनिहार खण्ड के बागवान प्रेम भगत, कुनिहार खण्ड के पशुपालन हरिराम, धर्मपुर खण्ड के कृषक दीनदयाल, इसी खण्ड के कृषक भूपेन्द्र सिंह, धर्मपुर खण्ड के बागवान रामचन्द, पशुपालक कमल प्रकाश, सोलन खण्ड के कृषक राजेन्द्र कुमार, इसी खण्ड के कृषक रणवीर ठाकुर, सोलन खण्ड के बागवान सुधीर कुमार सूद तथा इसी खण्ड के पशुपालक नरेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement