EVM hacking: Hyderabad police officer rejects cyber expert Syed Shujas claims-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 19, 2024 11:14 am
Location
Advertisement

ईवीएम हैकिंग का दावा करने वाले सैयद शुजा के अपने ही दावे निकले फर्जी

khaskhabar.com : बुधवार, 23 जनवरी 2019 10:18 PM (IST)
ईवीएम हैकिंग का दावा करने वाले सैयद शुजा के अपने ही दावे निकले फर्जी
नई दिल्ली। लंदन में ईवीएम हैकिंग का दावा कर देश की राजनीति को गर्मा देने वाले कथित साइबर एक्सपर्ट सैयद शुजा के अपने ही कई दावे फर्जी निकलते दिख रहे हैं। दरसअसल, सोमवार को अमेरिका में रहने वाले भारतीय नागरिक सैयद शुजा ने दावा किया था कि 2014 के आम चुनाव में धांधली हुई थी।

साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया था कि ‘बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की मौत हादसे के कारण नहीं हुई थी, बल्कि उनकी हत्या की गई थी, क्योंकि वह ईवीएम की हैकिंग के बारे में जानते थे।’ जिसके बाद शुजा के दावों की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।

चुनाव आयोग ने शुजा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इस तहकीकात में में पाया गया है कि उसके ज्यादातर दावे फर्जी है। जितनी जानकारी अब तक सामने आयी है। उस आधार पर लगता है कि आरोप लगाने वाला हैकर सिरफिरा है।

शुजा ने दावा किया था 2014 में चुनाव में ईवीएम में जरिए गड़बड़ी की गई थी। शुजा ने दावा किया था कि वह ईवीएम बनाने वाली कंपनी में काम कर चुके हैं। लेकिन अब खुद कंपनी ने उनके इस दावे को नकार दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement