Everyone is affected by Coronavirus in indian market Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:09 pm
Location
Advertisement

बाजार में हर किसी पर कोरोना की मार : दिहाड़ी मजदूर भी प्रभावित, नहीं मिल रहा काम

khaskhabar.com : रविवार, 15 मार्च 2020 09:17 AM (IST)
बाजार में हर किसी पर कोरोना की मार : दिहाड़ी मजदूर भी प्रभावित, नहीं मिल रहा काम
यहां तक कि अनेक लोग होली मिलन के आयोजनों से भी दूर रहे, जिससे होली के अवसर पर इस साल वैसा उत्साह नहीं दिखा, जैसा कि हर साल देखने को मिलता है। कारोबारियों ने बताया कि होली पर रंग, गुलाल और पिचकारी की मांग इस साल बहुत कम रही। यहां तक कि नाई और धोबी के कारोबार पर भी असर पड़ा है।

माउंट टेलेंट कन्सल्टिंग फर्म के कुणाल गुप्ता ने बताया कि न सिर्फ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों की रोजी-रोटी पर असर पड़ा है, बल्कि संगठित क्षेत्र में भी नई भर्तियां घट गई हैं। कुणाल रोजगार डॉट कॉम नामक वेबसाइट चलाते हैं। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की नौकरियों की ओपनिंग इस समय बिल्कुल नहीं है और अन्य सेक्टरों की नौकरियों की नई वैकेंसी बहुत कम आ रही हैं, जिससे जॉब मार्केट पर काफी असर पड़ा है।

चीन से पैदा हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप अब दुनियाभर में गहराता जा रहा है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। देश में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। दुनियाभर में अब तक करीब 1.34 लाख लोग कोरोना संक्रमण से पीडि़त हैं, जबकि तकरीबन 5000 लोग इस जानलेवा वायरस का शिकार बन चुके हैं।

(IANS)

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement