Enforcement Directorate files case against former Maharashtra Home Minister Deshmukh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:29 pm
Location
Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री देश्मुख के खिलाफ केस दर्ज किया

khaskhabar.com : मंगलवार, 11 मई 2021 1:33 PM (IST)
प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री देश्मुख के खिलाफ केस दर्ज किया
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अनिल देशमुख के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार और कार्यालय मामले के दुरुपयोग के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। जांच से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, देशमुख के खिलाफ पीएमएलए के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है।

सीबीआई द्वारा 24 अप्रैल को कार्यालय के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोपों में सीबीआई द्वारा केस दर्ज किए जाने के लगभग एक पखवाड़े बाद ईडी की कार्रवाई सामने आई है।

सीबीआई ने 6 अप्रैल को बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा एजेंसी से रिश्वत और कार्यालय के दुरुपयोग के आरोपों की जांच करने के लिए कहा।

फैसले के तुरंत बाद, देशमुख अपने पद से हट गए थे।

सीबीआई ने देशमुख से जुड़े परिसरों में तलाशी ली और पहले भी उनका बयान दर्ज किया था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement