end of the Diwali holiday, returned child in schools -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:53 pm
Location
Advertisement

दिवाली की छुट्टियां खत्म, स्कूलों में लौटी रौनक

khaskhabar.com : गुरुवार, 03 नवम्बर 2016 8:37 PM (IST)
दिवाली की छुट्टियां खत्म, स्कूलों में लौटी रौनक
हनुमानगढ़। चौदह दिन के दीपावली अवकाश के बाद गुरुवार को जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में रौनक लौट आई। इस दौरान बच्चों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं तो टीचर्स का अभिवादन किया। वहीं अभिभावकों की दिनचर्या में भी फिर बदलाव आ गया। सुबह जल्दी बच्चों का टैक्सी के लिए इंतजार करना और उन्हें स्कूल तक छोडऩे का क्रम शुरू हो गया।
जिले के करीब साढ़े आठ हजार स्कूलों में गत 20 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दीपावली का अवकाश था। लंबी छुट्टी के बाद जब स्कूल खुले तो छोटे बच्चों ने स्कूल जाने में आनाकानी की। वहीं सुबह सर्दी अधिक होने से कई अभिभावकों ने अपने लाड़लों को स्कूल नहीं भेजा। दीपावली का पर्व मनाने के बाद जब स्कूल खुले तो पहले दिन टीचर भी पढ़ाई के मूड में नहीं थे। कई दिनों के बाद स्कूल खुलने और अपने स्कूली दोस्तों से मिलने को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्सुकता बनी रही। सुबह घनी धुंध के चलते बच्चे स्वेटर में भी लिपटे नजर आए।


यह भी पढ़े :बीजेपी परिवर्तन यात्रा की तैयारियां पूरी, परिवर्तन रथ की देखिए 20 तस्वीरें

यह भी पढ़े :CM अखिलेश की रथ यात्रा 56 किमी गई, रथ 1 किमी पर रूका, SEE PIC

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement