Emphasized on cashlessness at Digital India workshop-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:18 pm
Location
Advertisement

डिजिटल इंडिया कार्यशाला में कैशलैस पर बल दिया

khaskhabar.com : शनिवार, 25 मार्च 2017 6:05 PM (IST)
डिजिटल इंडिया कार्यशाला में कैशलैस पर बल दिया
सोलन। नगर परिषद हाॅल सोलन में आज नेहरू युवा केन्द्र द्वारा डिजिटल इंडिया विषय पर एक दिवसीय युवा समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने की। इस अवसर पर शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो. वीरेन्द्र कश्यप मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थे। सांसद प्रो. वीरेन्द्र कश्यप ने कहा कि भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल का मुख्य उद्देश्य लेन-देन की व्यवस्था को कैशलेस एवं कागज रहित बनाना है। इससे जहां लेन-देन में पारदर्शिता बढ़ेगी वहीं पर्यावरण संरक्षण में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को रिजर्व बैंक के माध्यम से नकदी प्रबन्धन के लिए सालाना पाचं से छः हजार करोड़ रुपये व्यय करने पड़ते हैं। कैशलेस व्यवस्था अपनाकर इस राशि के बड़े भाग को बचाया जा सकता है। इस दिशा में बैंकों को और अधिक सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने इस अवसर पर केन्द्र सरकार की मुद्रा, स्वच्छ भारत मिशन तथा उज्ज्वला जैसी योजनाओं की जानकारी भी दी।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement