Electricity rates in the state will be low - Khattar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:37 pm
Location
Advertisement

राज्य में बिजली की दरें कम होगी, -खट्‌टर

khaskhabar.com : शुक्रवार, 08 जून 2018 10:52 PM (IST)
राज्य में बिजली की दरें कम होगी,  -खट्‌टर
कैथल । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जल्द ही राज्य में बिजली की दरों में कमी की जाएगी। इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं के बिजली के मीटर नहीं लगे हुए हैं, उनको पिछले एक साल का औसत बिल भरने का अवसर दिया जाएगा तथा ऐसे उपभोक्ताओं का पूरा जुर्माना और ब्याज माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल नहीं भरा है, उन उपभोक्ताओं को 2 साल के भीतर 12 किश्तों में अपने बिल का भुगतान करने का अवसर दिया जाएगा तथा ऐसे उपभोक्ताओं का जुर्माना व ब्याज माफ होगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह जानकारी कैथल जिला के गांव कौल में लोगों से सीधा संवाद कार्यक्रम की शुरूआत के पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब वर्तमान सरकार ने सत्ता की बागडोर संभाली तो बिजली विभाग का घाटा 34 प्रतिशत था, जो अब घटकर 20 प्रतिशत रह गया है अर्थात 14 प्रतिशत नुकसान कम हो रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement