elections and marriage season so Prices of expensive of roses in jhansi -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:55 pm
Location
Advertisement

महंगी हुई गुलाब की महक, चुनाव और शादी ने बढ़ाए दाम

khaskhabar.com : शनिवार, 11 नवम्बर 2017 1:41 PM (IST)
महंगी हुई गुलाब की महक, चुनाव और शादी ने बढ़ाए दाम
झांसी।महानगर में शादी सीजन और नगर निकाय चुनाव एक साथ होने से गुलाब के फूल के दाम दो गुने हो गए है। इससे दूल्हा-दुल्हन की जयमाला के अलावा भगवान के हार भी महंगे हो गए है। फूलों की खपत भी 600 किलो प्रतिदिन से बढ़कर 900 किलो तक पहुंच गई है।

शहर हो अथवा कस्बा। इन दिनों नगर निकाय चुनाव और शादी सीजन का रंग लोगों पर जमकर चढ़ा है। समर्थक अपने प्रत्याशी का उत्साह पुष्प वर्षा कर बढ़ा रहे है, तो वहीं शादी कार्यक्रम में इन दिनों माली स्टेज, रूम, दुल्हन की विदाई में उपयोग कार की सजावट में व्यस्त है। सीपरी में फूल विक्रेता विनोद माली, देवेंद्र ने बताया कि फूलों में हमेशा की तरह गुलाब के फूलों की मांग है। चुनाव और शादी कार्यक्रम में पुष्प वर्षा करने के लिए गुलाब की पत्तियों की बेहद मांग है।



फूल विक्रेता दयाल और राम चरण कुशवाहा ने बताया कि 15 नवंबर से फूलों की और मांग बढ़ जाएगी। महानगर के बाजारों में गुलाब का विशेषकर कलकत्तियां गुलाब का फूल महानगर के सीमावर्ती गांवों-कस्बो और ग्वालियर, इंदौर से आता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement