Eight accused including three women arrested with stolen goods in Alwar theft case-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 11:27 pm
Location
Advertisement

अलवर में चोरी-नकबजनी की वारदात में तीन महिलाओं समेत आठ आरोपी चोरी के माल सहित गिरफ्तार

khaskhabar.com : बुधवार, 01 सितम्बर 2021 6:56 PM (IST)
अलवर में चोरी-नकबजनी की वारदात में तीन महिलाओं समेत आठ आरोपी चोरी के माल सहित गिरफ्तार
अलवर । मालाखेड़ा थाना पुलिस ने अलवर व भरतपुर जिले की चोरी की 12 वारदातों का खुलासा कर चोरी के माल सहित 3 महिलाओं व 5 पुरुषों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपित अपने पास ऊंट रखते है, ऊंटगाड़ी पर बैठ वारदात के बाद एक जगह से दूसरी जगह जाकर खेतों की रखवाली का बहाना बना गांव के बाहर अपना डेरा जमा लेते है। दिन में सुने मकानों की रेकी कर रात को वारदात कर फरार हो जाते है।
अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालाखेड़ा पुलिस ने मंगलवार को नंगली राजावत गांव के बाहर नदी की पाल के पास से लालका डोरोली थाना राजगढ जिला अलवर निवासी धर्मी भील (65), उसकी पत्नी गीता उर्फ संतोष (55) व अनीता उर्फ काकडी पत्नी विजय सिंह भील (21) तथा गुढारामदास थाना पीपडू जिला टोंक निवासी कलावती उर्फ कल्लू पत्नी हनुमान भील (19) को गिरफ्तार किया। बुधवार को ढाकपुरी गांव में नदी के पास से लालका डौरोली निवासी रुप सिहं उर्फ जीतु (22), विजय उर्फ कालु (22) व विक्रम उर्फ गोविन्द भील (28) तथा गुढारामदास निवासी हनुमान भील (19) को गिरफ्तार किया।
ये है मामला
3 अगस्त को परिवादी पप्पू सिंह व सुनील कुमार ने अपने घर व दुकान से नकदी, जेवर व किराने का सामान की चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर एएसपी श्रीमन लाल मीना व सीओ ग्रामीण अमित सिंह के मार्ग दर्शन एवं थानाधिकारी राजेश मीना के नेतृत्व में थाना मालाखेडा से टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने मुखबीर तंत्र को प्रभावी किया, पूर्व में गिरफ्तार सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधियो से पूछताछ के बाद आठो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों से पुछताछ व अनुसंधान जारी है। जिनसे थाना क्षेत्र व गैर इलाका थाना मे हुयी वारदातो का माल भी बरामद होने की पुरी सम्भावना है ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement