Efforts to urinate to the elderly, pressure of agreement made by police-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:28 am
Location
Advertisement

बुजुर्ग को पेशाब पिलाने की कोशिश, पुलिस बना रही समझौते का दबाव

khaskhabar.com : सोमवार, 07 मई 2018 12:44 PM (IST)
बुजुर्ग को पेशाब पिलाने की कोशिश, पुलिस बना रही समझौते का दबाव
बांदा। प्रदेश में बांदा जिले की पुलिस आपराधिक ग्राफ घटाने के लिए ‘समझौता नीति’ का नायाब तरीका ईजाद किया है। ताजा मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र के जमवारा गांव के केवटन पुरवा से जुड़ा हुआ है, जहां पेड़ काटने से मना करने पर असामाजिक तत्वों ने एक 75 साल के बुजुर्ग किसान के साथ मारपीट की और अर्द्धनग्न करके उसे पेशाब तक पिलाने की कोशिश की। लेकिन इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय पीड़ित पर समझौता करने का दबाव बना रही है।
पचहत्तर साल के किसान भइयाराम केवट ने सोमवार को बताया कि ‘27 अप्रैल को नसेनी गांव का पल्हरा यादव और उसका एक साथी उसकी भूमिधरी जमीन पर लगे नीम, चिल्ला और तमोली का पेड़ काट कर लिए जा रहे थे, जब उसने उन्हें मना किया तो दोनों उसे नाले में घसीट कर ले गए। वहां अर्द्धनग्न कर बुरी तरह से मारा पीटा और पेशाब पिलाने की कोशिश की।’ उसने बताया कि ‘घटना की लिखित सूचना उसने तीन मई को कोतवाली में जाकर दी, लेकिन उसकी प्राथमिकी नहीं लिखाी गई और पुलिस वाले उस पर समझौते का दबाव बनाकर वापस कर दिया।’ वह बताता है कि ‘कोतवाली कार्यालय में मौजूद एक साहब कह रहा था कि समझौता कर लो, नहीं तुझे भी जेल जाना पड़ेगा।’
पुलिस अधीक्षक शालिनी ने कहा कि ‘उन्हें घटना की सूचना नहीं थी, अब पता चला है। मामले की जांच कराकर पीड़ित बुजुर्ग को न्याय दिलाया जाएगा और रिपोर्ट न लिखने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement