ED takes Mansoor Khan remand for 3 days-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:11 am
Location
Advertisement

ED ने मंसूर खान को 3 दिन की रिमांड पर लिया

khaskhabar.com : शनिवार, 20 जुलाई 2019 5:11 PM (IST)
ED ने मंसूर खान को 3 दिन की रिमांड पर लिया
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आईएमए ज्वेलर्स और पोंजी स्कीम के मुख्य आरोपी मंसूर खान को बेंगलुरू की एक अदालत से तीन दिन की रिमांड पर लिया है। विशेष जांच दल (एसआईटी) के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "ईडी द्वारा खान को ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरू से दिल्ली ले जाया गया और स्थानीय अदालत के सामने पेश किया गया।"

ईडी ने खान को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत विदेशी बैंकों में रुपये ट्रांसफर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ईडी के निदेशक रमन गुप्ता ने उसे संयुक्त हिरासत के लिए पीएमएलए की विशेष अदालत में न्यायाधीश शिवशंकर के सामने पेश किया।

एसआईटी के अधिकारी ने कहा, "न्यायाधीश ने खान से पूछताछ के लिए ईडी को तीन दिन की हिरासत दी है।"

धोखाधड़ी के मामले की जांच के लिए जून में कर्नाटक सरकार द्वारा गठित एसआईटी ने अब तक आईएमए के सात निदेशकों सहित 23 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement