E-charging stations to be opened on all highways and every district headquarters in Haryana-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:29 pm
Location
Advertisement

हरियाणा में सभी हाईवे और हर जिला मुख्यालय पर ई-चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 सितम्बर 2019 9:04 PM (IST)
हरियाणा में सभी हाईवे और हर जिला मुख्यालय पर ई-चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे
चंडीगढ़। हरियाणा में सभी हाईवे और हर जिला मुख्यालय पर ई-चार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना बनाई गई है और इस योजना पर लगभग 120 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह जानकारी आज यहां पंचकूला में हरियाणा बिजली विनियामक आयोग (एचईआरसी) के चेयरमैन डी.एस.ढेसी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में दी गई। बैठक के दौरान एचईआरसी के चेयरमैन डी.एस. ढेसी ने ई-चार्जिंग स्टेशन की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी जिस पर सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि सभी हाइवे और हर जिला मुख्यालय पर ई-चार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना बनाई गई है और इस योजना पर लगभग 120 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

एचईआरसी के चेयरमैन डी.एस.ढेसी ने इस बैठक में सभी प्रतिनिधियों से बिजली क्षेत्र की चुनौतियों, समाधान और वर्तमान स्थिति पर जानकारी हासिल की। प्रतिनिधियों के प्रश्नों का उत्तर बिजली वितरण कंपनियों के सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने दिया। पानीपत के ओद्यौगिक विकास में तेजी लाने के लिए बिजली क्षेत्र में और सुधार करने पर बल देने की बात कही गई।

बिजली वितरण निगमों के सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं, 95 सबडिविजन में स्पॉट बिलिंग सिस्टम शुरू कर दिया गया है, बिजली बिलों की वसूली 100 प्रतिशत से ऊपर रही है। इसके अलावा 1 लाख 6 हजार नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, इससे बिजली उपभोक्ताओं को सुचारू बिजली मिल रही है, तो वहीं बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत के लिए 1912 नंबर कारगर साबित हो रहा है।

एचईआरसी के सदस्य नरेश सरदाना ने भी कई तकनीकी सवालों पर एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों को जानकारी दी। एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों को एचईआरसी के डायरेक्टर टेरिफ संजय वर्मा ने भी कई विषयों पर अवगत कराया। इस मौके पर चेयरमैन ढेसी ने किसानों के लिए टयूबवेल कनेक्शन, सोलर, एलईडी बल्ब, पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए एचपीजीसीएल के उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी हासिल की।

एचपीजीसीएल के एमडी मोहम्मद शाइन ने बताया कि थर्मल प्लांटों में 5 प्रतिशत पराली का प्रयोग किया जाए, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। मोहम्मद शाइन ने एचवीपीएन के सब स्टेशनों के रखरखाव के लिए पावर ग्रिड से जो एग्रीमेंट के संंबंध में भी जानकारी दी। बैठक के दौरान हर वर्ग के बिजली उपभोक्ता की समस्याओं और उनके समाधान पर भी विचार विमर्श हुआ।

उल्लेखनीय है कि सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी एक्ट, 2003 के सेक्शन-87 और 88 में स्टेट एडवाइजरी कमेटी का उल्लेख है। इसके तहत यह मीटिंग करना अनिवार्य है।
इस बैठक में एचईआरसी के सदस्य नरेश सरदाना, बिजली वितरण निगमोंं के सीएमडी शत्रुजीत कपूर, एचवीपीएन और एचपीजीसीएल के एमडी मोहम्मद शाइन, हरेडा के डीजी हनीफ कुरैशी, एचईआरसी के पूर्व अध्यक्ष ले.कर्नल (सेवानिवृत) रघबीर सिंह छिल्लर, गुडग़ांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान जे.एन.मंगला, किसान एग्रो रूरल इंडस्ट्रियल जींद के अरविंद कुमार, इलेक्ट्रिसिटी ओंबडसमेन वीरेंद्र सिंह सहित एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement