During the construction of the road a jar full of gold and silver coins was found-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:33 am
Location
Advertisement

सड़क निर्माण के दौरान के सोने-चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा मिला

khaskhabar.com : बुधवार, 08 नवम्बर 2017 4:03 PM (IST)
सड़क निर्माण के दौरान के सोने-चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा मिला
झांसी। जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बड़ागांव में सड़क पर एपेक्स बिछाई के दौरान सोने-चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा मिला। जिसकी जानकारी होते ही हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी कर कार्रवाही की।

जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बड़ा गांव में 5 नवंबर को मनरेगा के तहत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। जहां गांव के कलूटे व मोरम खान खुदाई का कार्य कर रहे थे। तभी वहां उन्हें एक घड़े में रखे कुछ चांदी के सिक्के नजर आये। बस फिर क्या था, इसकी जानकारी पड़ोस में रहने वाले श्याम विहारी हुई और वह वहां पहुंच गया। उसने मजदूरों को भगा कर सिक्के निकाल लिए। जिसकी जानकारी पूरे गांव में फैल गई। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों से पूछताछ की।

मजदूरों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बारें में अवगत कराया। पुलिस के लोगों से पूछताछ कर रही है। जब इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी यशवीर सिंह से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement