During the campaigning, the rate of public expenses for public meetings-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:09 am
Location
Advertisement

चुनाव प्रचार के दौरान जनसभाओं में किराये के सामान खर्च का रेट निर्धारित

khaskhabar.com : सोमवार, 15 अप्रैल 2019 4:52 PM (IST)
चुनाव प्रचार के दौरान जनसभाओं में किराये के सामान खर्च का रेट निर्धारित
पंचकूला। जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार के दौरान होने वाली जनसभााओं का खर्च निर्धारित करने के लिए विभिन्न सामानों के किराये के रेट निर्धारित कर लिये है। यह दरे राजनैतिक दलों से विचार विमर्श के उपरांत निर्धारित की गई है।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने सभी राजनैतिक दलों की जानकारी के लिये इन दरों का ब्यौरा देते हुए बताया कि पडस्टर फैन 225 रुपये, 15 गुणा 15 आकार का टेंट 280 रुपये, 15 गुणा 10 का पर्दा 150 रुपये, झालर 80 रुपये, रैड कारपेट 150 रुपये, ग्रीन कारपेट 175 रुपये, महाराजा कारपेट 120 रुपये, डल्लप चेयर विद कवर 25 रुपये, डल्लप चेयर 25रुपये, तीन सीटर सौफा 275 रुपये, सेंटर टेबल विद कवर 150 रुपये, टेबल 60 रुपये, हैलोजिन लाईट 1000वाट 160 रुपये, स्वागत द्वार 9000 रुपये, कारपेट वूलन 1.70 रुपये प्रति वर्ग फुट, चदर 30 रुपये, दरी 22.60 रुपये, डोली आधे दिन के लिये 500 रुपये दो दिन के लिये 1100 रुपये, ड्रम 16.50 रुपये, जनरेटर 10 किलोवाट बिना डीजल 880 रुपये, जनरेटर 5 व 6.2 किलोवाट 660 रुपये, जनरेटर 32 किलोवाट 2800 रुपये, जनरेटर 62 किलोवाट 5800 रुपये, जनरेटर 125 किलोवाट 11800 रुपये प्रतिदिन के किराये के हिसाब से निर्धारित किये गये है।

उन्होंने बताया कि टेबल राउंट 22.60 रुपये, तख्तपोस 25 रुपये, टंबलर 8.13 रुपये प्रतिएक, वाटर टब 16.95 रुपये, एयरकंडीसनर 2000 रुपये, अलमीरा 200 रुपये, 20 गुणा 24 आकार की आर्टिस्ट चेयर 5 हजार रुपये, काॅफी मशीन एक हजार रुपये, कंप्यूटर टेबल 50 रुपये, कुलर 300 रुपये, कप प्लेट नोन डिस्पोजल 3 रुपये, ग्लास प्लेट डिस्पोजल एक रुपये, गैस बर्नर 200 रुपये, गैस स्टोप 20 रुपये, इंवर्टर विद बैकिंग 500 रुपये, गैस सिलेंडर कर्मिसयल 1400 रुपये, जग 5 रुपये प्रत्येक, पतीले 40 रुपये, पोल चार रुपये प्रत्येक, रैफरिजेटर 500 रुपये, चार के लिये स्टील थर्मोस 100 रुपये, वेटर 50 रुपये प्रत्येक, वाॅटर टेंकर 400 रुपये, 60 वाट एंप्लीफायर, होरन होरनयूनिट, माईंक लीड 800 रुपये प्रतिदिन, बैटरी 100 रुपये प्रतिदिन, कोडलैस माईक 600 रुपये प्रतिदिन, बिजली की तार 3 रुपये प्रतिमीटर, एलसीडी व एलईडी 1150 रुपये प्रत्येक, वाॅल एलईडी 1300 रुपये प्रतिघंटा, प्रोजैक्टर 1100 रुपये, स्क्रीन 1100 रुपये, साउंड सिस्टम व लाईट 3 हजार रुपये, स्पीकर 15 इंच 150 रुपये प्रत्येक से चुनाव खर्च में शामिल होेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement