During the blockade in Bhiwadi, 4 miscreants in Scorpio were arrested, 5 country-made pistols and live cartridges recovered. -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:41 pm
Location
Advertisement

भिवाड़ी में नाकाबन्दी के दौरान स्कार्पियो में सवार 4 बदमाश गिरफतार, 5 देशी पिस्टल सहित जिंदा कारतूस बरामद

khaskhabar.com : मंगलवार, 30 नवम्बर 2021 07:00 AM (IST)
भिवाड़ी में नाकाबन्दी के दौरान स्कार्पियो में सवार 4 बदमाश गिरफतार, 5 देशी पिस्टल सहित जिंदा कारतूस बरामद
भिवाडी । जिला स्पेशल टीम व थाना किशनगढबास पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ रविवार को बड़ी कार्रवाई कर नाकाबन्दी में स्कार्पियो में सवार 4 अपराधियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 5 देशी पिस्टल सहित कुल 17 अवैध फायर आर्मस व 41 जिन्दा कारतूस जप्त किये है।
मुख्य सरगना पर है पिता की हत्या का आरोप
भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुखत्यार सिंह उर्फ मुक्की पुत्र मंजीत सिंह रायसिख (23) व ताहिर उर्फ सुल्ली पुत्र इलियास मेव (30) थाना किशनगढ़बास एवं जावेद मेव पुत्र इकबाल (24) थाना टपूकडा व जितेन्द्र उर्फ जीतू मेघवाल पुत्र राम सिंह (23) थाना कोटकासिम जिला भिवाडी के रहने वाले है। जिनके पास से पांच अवैध 32 बोर देशी पिस्टल, नौ 315 बोर देशी कटटा, तीन 12 बोर देशी कटटा व कुल 41 जिंदा कारतूस बरामद किये गये। हथियार तस्करों के खिलाफ पूर्व में दर्जनो मुकदमे दर्ज है। मुख्य सरगना मुख्तयार उर्फ मुक्की के विरुद्ध पिता की हत्या का मामला भी दर्ज है। इस कार्रवाई में डीएसटी के कांस्टेबल सत्यपाल, महेश व राकेश की विशेष भूमिका रही है।

मथुरा व भरतपुर से हथियार तस्करी कर सक्रिय गैंगो व बदमाशो को सप्लाई करते
गैंग का मुख्य सरगना मुखत्यार सिंह उर्फ मुक्की अपने साथियो जावेद ताहिर उर्फ सुल्ली व जीतेन्द्र उर्फ जीतू के साथ हथियारों की तस्करी करता है तथा ये लोग थाना बरसाना मथुरा के गांव हाथियाका, थाना कामां के गांव नन्देरा बास व थाना पहाड़ी भरतपुर के गांव सोमका से अवैध हथियार लाकर बहरोड भिवाड़ी नीमराना, नारनोल, कोटपुतली महेन्द्रगढ़ सीकर खेतडी आदि स्थानो मे सक्रिय गैंगो व बदमाशो को हथियारों की सप्लाई करते है ।

नोगावा से राबका बिदरका गांव की पहाड़ी के पास नाकाबंदी में हथियार तस्करों से बरामद किए अवैध फायर आर्म्स

एसपी जोशी ने बताया कि डीएसटी के कांस्टेबल्स की सूचना पर एएसपी गुरुशरण राव एवं सीओ किशनगढ़ बास अतुल अग्रे एवं थानाधिकारी अमित कुमार व डीएसटी एएसआई सद्दीक खान के नेतृत्व में दो टीमे गठित कर नोगावा से राबका बिदरका गांव की पहाड़ी के पास नाकाबंदी शुरु की गई। नाकाबन्दी के दौरान नाकाबंदी नौगांवा की तरफ से आती हरियाणा नम्बर की स्कार्पियो को अवरोध लगा कर घेराबंदी कर रोका गया। गाड़ी की तलाशी में चार हथियार तस्कर तथा एक प्लास्टिक के कटटे में भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं जिन्दा कारतूस बरामद किये गये ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement