dungarpur news : The development which was not done in 65 years, we did in four and half years : Chief Minister vasundhara raje-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:40 pm
Location
Advertisement

भाजपा सरकार ने साढ़े चार साल में ही दी 65 साल के विकास को मात : CM

khaskhabar.com : मंगलवार, 17 जुलाई 2018 8:47 PM (IST)
भाजपा सरकार ने साढ़े चार साल में ही दी 65 साल के विकास को मात : CM
जयपुर। कई क्षेत्रों में विकास के जितनेे कार्य आजादी के 65 साल में नहीं हो सके थे, उतने कार्य पिछले साढ़े चार साल में हमारी सरकार ने करके दिखाए हैं। हमारी सरकार ने बीते साढ़े चार साल में विकास के कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यह बात मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कही।

राजे मंगलवार को डूंगरपुर जिले के साबला में आसपुर विधानसभा क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से जनसंवाद कर रही थीं। इस अवसर पर उन्होंने आसपुर विधानसभा क्षेत्र को करीब 83 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी दी।

साढ़े चार साल में खोले 67 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय

मुख्यमंत्री ने कहा कि डूंगरपुर जिले की 291 ग्राम पंचायतों में से मात्र 33 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में ही 2013 से पहले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थे। हमने साढ़े 4 साल में 67 प्रतिशत यानी 188 ग्राम पंचायतों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले हैं। अब जिले में मात्र 11 ग्राम पंचायतें ही ऎसी हैं, जहां विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया जाना है।

राजे ने कहा कि आजादी के बाद से वर्ष 2013 तक डूंगरपुर जिले में 14 हजार 959 कृषि कनेक्शन ही जारी हो सके थे। हमारी सरकार ने साढ़े 4 वर्ष में ही 14 हजार 833 कृषि कनेक्शन जारी कर दिए। इसी प्रकार 2013 तक 1 लाख 58 हजार 800 घरेलू बिजली कनेक्शन ही जारी हो सके थे। हमारी सरकार ने साढ़े 4 साल में ही इसके आधे से अधिक यानि 81 हजार घरेलू बिजली कनेक्शन दिए हैं।

आसपुर में हमने कराए 1830 करोड़ रुपए के विकास कार्य

राजे ने कहा कि बीते साढ़े चार साल में डूंगरपुर जिले में 8135 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत करवाए गए हैं, जबकि पिछली सरकार ने 5 वर्ष में 1880 करोड़ रुपए ही खर्च किए थे। आसपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान सरकार ने साढ़े चार साल में 1830 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए हैं, जबकि पिछली सरकार ने पांच साल में यहां 570 करोड़ रुपए के विकास कार्य ही करवाए थे।

केन्द्र की आयुष्मान भारत योजना से 84 लाख लोगों को लाभ





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/8
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement