dungarpur news : Public awareness program in Dungarpur on National Voters Day-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:13 pm
Location
Advertisement

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डूंगरपुर में हुआ जनचेतना कार्यक्रम

khaskhabar.com : गुरुवार, 25 जनवरी 2018 7:07 PM (IST)
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डूंगरपुर में हुआ जनचेतना कार्यक्रम
डूंगरपुर। क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय डूंगरपुर इकाई की ओर से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डूंगरपुर में आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जन चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत हो सकता है, जब सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने नए मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि युवा देश के भावी मतदाता हैं, इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें। इस अवसर पर ड़ूंगरपुर विधायक देवेन्द्र कटारा ने युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान कर लोकतंत्र मे अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आव्हान किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय डूंगरपुर की ओर से मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के सोलह बूथ लेवल अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी सराहनीय कार्य करने एवं दस कर्मचारियों को जिला निर्वाचन विभाग में विशेष सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रभारी अधिकारी एस.एल.सालवी, नायब तहसीलदार नाथूलाल यादव, डाइट प्राचार्य हितेश चन्द्र भट्ट, नगर परिषद आयुक्त गणेश लाल खराड़ी, जिला निर्वाचन कार्यालय के हरीश सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी को नए मतदाताओं ने देखा और निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया को समझा।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement