Due to wrong policies of the government, trade and industry is going down in the state: Garg Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:25 am
Location
Advertisement

सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में व्यापार व उद्योग पिछड़ता जा रहा है: गर्ग

khaskhabar.com : शनिवार, 12 जनवरी 2019 5:48 PM (IST)
सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में व्यापार व उद्योग पिछड़ता जा रहा है: गर्ग
इतना ही नहीं पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया में तो इतना बुरा हाल है वहां उद्योग बंद होकर इंडस्ट्रियल एरिया में टायल, पत्थर, फर्नीचर, हार्डवेयर, गाडि़यों के शोरूम, ट्रांसपोर्ट आदि का व्यापार चल रहा है और इंडस्ट्रीज एरिया में मूलभूत सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है। जबकि सरकार प्रदेश में नए-नए उद्योग स्थापित करने का दावा करके जनता को गुमराह करने में लगी हुई है। जबकि पहले गांवों में साबुन, तेल, कुलर, पलंग, निवार, नमकीन, ब्रेकरी, पंखा, दरी, चादऱ आदि जरूरत का सामान के छोटे-छोटे उद्योग हुआ करते थे। जिसमें गांव स्तर पर लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलता था। मगर सरकार की गलत नीतियों के कारण आज गांव में भी छोटे छोटे उद्योग लगभग 90 प्रतिशत बंद हो चुके हैं।

प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार को पंचकूला जिला में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष पैकेज व सुविधा देनी चाहिए। क्योंकि पंचकूला जिला हिमाचल, पंजाब व उत्तरांचल राज्यों के साथ लगता है। हिमाचल व उत्तरांचल राज्य में लोगों से अच्छी सुविधा मिलने के कारण यहां के उद्योगपति हरियाणा में उद्योग लगाने की वजह पड़ोसी राज्यों में अपना उद्योग लगा रहे हैं। जिसके कारण हरियाणा में बेरोजगारी बढ़ रही है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हमारा यही प्रयास रहेगा कि हम गांव स्तर पर छोटे-छोटे कुटीर उद्योग स्थापित कराए ताकि गांव में ही रहने वाले लोगों को रोजगार मिल सके व गांव में पहले से ज्यादा विकास हो सके।

2/3
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement