Due to movement police and raf did flag march-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 12:27 pm
Location
Advertisement

आंदोलन को देखते हुए आरएएफ व पुलिस के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

khaskhabar.com : शुक्रवार, 27 जनवरी 2017 5:27 PM (IST)
आंदोलन को देखते हुए आरएएफ व पुलिस के जवानों ने किया फ्लैग मार्च
जींद। आरक्षण के लिए होने वाले धरना को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आरएएफ के साथ फलैग मार्च किया। यह फलैग मार्च एसएसपी शशांक आनन्द के निर्देशन व एएसपी लोकेन्द्र सिंह तथा आरएएफ कमांडर एस एम हबीब असगर की अगुवाई में किया गया। फ्लैग मार्च दोपहर ढ़ेड बजे पुलिस लाइन से शुरू हुआ। यह मार्च रानी तालाब से होते हुए पटियाला चौक, ईक्कस, रामराये, राजपुरा, ईंटल के बाद ईक्सस बाईपास से रोहतक रोड़ होते हुए पुलिस लाइन पहुंचा। एएसपी ने बताया कि केंद्र से आरएएफ की दो कम्पनियां आई हैं। एक कम्पनी को सफीदों में तैनात किया गया है और एक कम्पनी को जींद मेें। इसके अलावा जवानों को थाना क्षेत्र के अनुसार भी लगाया गया हैं। फलैग मार्च में आरएएफ व पुलिस के जवानों के साथ साथ महिला जवान भी थी। एएसपी ने बताया कि धरना दे व अपनी बात को शांतिपूर्व तरीके से रखने के लिए सभी को अधिकार है लेकिन किसी प्रकार की हिंसा करके अपनी बात को रखना यह उचित नही है। हिंसा करने वाले लोगो को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

[@ खट्टी मीठी यादें छोड़ गया 2016 ]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement