Due to mentle stress a confed inspection hammock on a snare-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 8:55 am
Location
Advertisement

मानसिक तनाव के चलते फंदे पर झूला हैफेड विभाग का इंस्पेक्टर

khaskhabar.com : बुधवार, 18 जनवरी 2017 10:55 AM (IST)
मानसिक तनाव के चलते फंदे पर झूला हैफेड विभाग का इंस्पेक्टर
जींद। अर्बन एस्टेट निवासी ईश्वर सिंह जो हैफेड विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत था ने मानसिक तनाव के चलते अपने ही घर में फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमे मृतक ने खाद्य आपूर्ति विभाग के नियंत्रक अशोक कुमार को दोषी ठहराया है।

वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। मृतक के परिजनों का कहना है की ईश्वर सिंह मानसिक रूप से इसलिए परेशान रहता था की पिछले वर्ष जुलाना वेयर हाउस गोदाम से डिपो में भेजे जाने वाली गेहूं के दो ट्रक लोड हुए थे और ठेकेदार ने वो दोनों ट्रक आधिकारियों की मिलीभगती के चलते बाईपास कर दिए थे।

इस मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग के नियंत्रक अशोक कुमार ने ईश्वर को जबरन उस मामले में फंसा दिया था और और उसी मामले में मृतक 3 माह जेल में भी रहकर आया था। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

[@ भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी]

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement