Advertisement
नशे के सौदागर पकड़े, अफीम और पिस्तौल बरामद

फरीदकोट।
पुलिस दुआरा नशा तस्करो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान को उस समय बड़ी
सफलता मिली जब तीन अफीम तस्करो को पुलिस ने आठ किलो अफीम और दो पिस्टल सहत
काबू कर लिया।
ये तस्कर बाहर से बड़ी मात्रा में अफीम लाकर पंजाब और हरियाणा में बेचते थे। फरीदकोट पुलिस दुआरा दो दोषी जो बरेली के थे और उनका एक साथी जो पंजाब में आगे ये अफीम बेचता था तीनो को काबू कर एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में प्रेस वार्ता करते हुए एस.एस.पी दर्शन सिंह मान ने कहा के बाऊ लाल और रितेश कुमार जो दोनों बरेली के निवासी है ये वहा से अफीम लाकर आगे पंजाब में जगसीर सिंह नामक युवक को बेचते थे जो आगे अपने ग्राहकों को माल सप्लाई करता था.पुलिस ने इन तीनो को अलग अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया है । उनसे आठ किलो अफीम और दो पिस्तौल बरामद किये है। उन्होंने कहा के ये अपने बैग में एक गुप्त जेब बनाकर उसमे माल छुपा कर लाते थे।
ये तस्कर बाहर से बड़ी मात्रा में अफीम लाकर पंजाब और हरियाणा में बेचते थे। फरीदकोट पुलिस दुआरा दो दोषी जो बरेली के थे और उनका एक साथी जो पंजाब में आगे ये अफीम बेचता था तीनो को काबू कर एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में प्रेस वार्ता करते हुए एस.एस.पी दर्शन सिंह मान ने कहा के बाऊ लाल और रितेश कुमार जो दोनों बरेली के निवासी है ये वहा से अफीम लाकर आगे पंजाब में जगसीर सिंह नामक युवक को बेचते थे जो आगे अपने ग्राहकों को माल सप्लाई करता था.पुलिस ने इन तीनो को अलग अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया है । उनसे आठ किलो अफीम और दो पिस्तौल बरामद किये है। उन्होंने कहा के ये अपने बैग में एक गुप्त जेब बनाकर उसमे माल छुपा कर लाते थे।
Advertisement
Advertisement
फरीदकोट
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
