Driving test postponed in Palampur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 19, 2024 12:41 pm
Location
Advertisement

पालमपुर में वाहनों के होने वाली ड्राईविंग टेस्ट स्थगित

khaskhabar.com : बुधवार, 18 सितम्बर 2019 5:38 PM (IST)
पालमपुर में वाहनों के होने वाली ड्राईविंग टेस्ट स्थगित
धर्मशाला। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मेजर(डॉ0)विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 सितम्बर, 2019 को पालमपुर में ड्राईविंग टेस्ट की जो तिथि निर्धारित की गई थी, किन्हीं प्रशासनिक कारणों के चलते स्थगित कर दी गई है।

20 सितम्बर को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित...

विद्युत उपमंडल-दो के सहायक अभियंता अमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी मंदल फीडर में आवश्यक रखरखाव एवं सामान्य मरम्मत कार्य को पूरा करने के लिए इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों मंदल, मसरेहड़, बडवाल, त्रेम्बलू, हरनेड़, गौना खुर्द, डगवाड़, खटेड़, मनेड, अप्प्र बगली, कोहला, मटौर इत्यादि क्षेत्रों में 20 सितम्बर (शुक्रवार) को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।


23 सितम्बर को यहां रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
विद्युत उपमंडल-दो के सहायक अभियंता अमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी बगली फीडर में आवश्यक रखरखाव एवं सामान्य मरम्मत कार्य को पूरा करने के लिए इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों बगली, चैतड़ू, बनवाला, मस्तपुर, पुराना मटौर, घाना, अंसौली, पटौला, कंडरेहड़, इच्छी, सराह, मनेड़, अप्पर और लोअर सकोह, पुलिस लाइन सकोह और आस-पास के क्षेत्रों में 23 सितम्बर, 2019 (सोमवार) को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement