Drinking water and power supply in the summer is the first priority - Amaraam-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:25 am
Location
Advertisement

गर्मी में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति है पहली प्राथमिकता-अमराराम

khaskhabar.com : रविवार, 20 मई 2018 8:44 PM (IST)
गर्मी में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति है पहली प्राथमिकता-अमराराम
जैसलमेर । राजस्व, उपनिवेशन एवं पुनर्वास राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने जैसलमेर में संचालित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के साथ ही मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, महानरेगा, मुख्यमंत्री बजट घोषणा, प्रधानमंत्री आवास योजना, बीएडीपी, विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा अन्य विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित कर पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करें।
उन्होंने इस भीषण गर्मी में विशेष रूप से पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टीम भावना से कार्य कर लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि पेयजल आपूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता रहे उसी भावना से जलदाय विभाग के अधिकारी कार्य करें। उन्होंने पेयजल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पेयजल आपूर्ति मे किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते एवं मांग के अनुरूप टैंकरों से पेयजल परिवहन कर लोगों को इस गर्मी में पीने का पानी उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दें।
श्री चौधरी ने रविवार को जैसलमेर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान तृतीय चरण ग्रामीण एवं द्वितीय चरण शहरी की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस अभियान में जल संरक्षण के कार्यों को पूरी गुणवता के साथ 30 जून से पूर्व पूर्ण करावें। उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणा में स्वीकृत कार्यों का निर्धारित तय सीमा में पूर्ण कराने के साथ ही पोकरण-फलसूण्ड पेयजल योजना के कार्य को जून माह के अन्त तक पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत जो भी कार्य अधूरे हैं, उनको समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अभाव की स्थिति में पशुधन के चारे के लिए चारा डिपो खोलने में कोई कमी नहीं रखेगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे योजनाओं की मॉनिटरिंग कर आमजन को राहत पहुंचाने में कमी नहीं रखें। उन्हाेंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनकर उनका समाधान करें।
जिले के प्रभारी सचिव हेमन्त गेरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना में जो आवास पूर्ण हो गए हैं उनकी तीसरी किश्त जारी करने एवं वर्ष 2017-18 में स्वीकृत आवासों का निर्माण भी शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएडीपी के साथ ही एमपी-एमएलए लेड योजना में वर्ष 2016-17 तक के पूर्ण कार्यो की पूर्णता प्रमाण पत्र 31 मई तक पेश करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल विभाग द्वारा कार्य समय पर नहीं करने को गंभीरता से लिया एवं सख्त हिदायत दी कि वे अगली बैठक से पूर्व कार्यो को पूर्ण करवा दें।
बैठक में जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा श्री हेमन्त गेरा, पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड़, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल, पंचायत समिति जैसलमेर प्रधान श्री अमरदीन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अनुराग भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री के.एल.स्वामी के साथ ही जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement