Driking Water crisis in Shimla-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 6:42 pm
Location
Advertisement

पानी के लिए सचिवालय पर प्रदर्शन

khaskhabar.com : सोमवार, 11 जून 2018 1:10 PM (IST)
पानी के लिए सचिवालय पर प्रदर्शन
शिमला। शिमला नागरिक सभा, महिला समिति, जनवादी नौजवान सभा, एसएफआई, दलित शोषण मुक्ति मंच व सीटू ने पानी के मुद्दे पर आज सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। इन संगठनों की मांग की है कि शिमला शहर में हर दिन पेयजल उपलब्ध करवाया जाए। इन संगठनों ने प्रदेश सरकार व नगर निगम को चेतावनी दी है कि अगर शिमला शहर में पानी की सप्लाई का निजीकरण किया गया व इसे ठेके पर दिया गया तो इसके खिलाफ शिमला शहर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

शिमला नागरिक सभा अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, महिला समिति नेत्री फालमा चौहान, नौजवान सभा नेता दिनेश मेहता, सीटू नेता बाबू राम व एसएफआई नेता दिनित देण्टा व दलित शोषण मुक्ति मंच नेता रिशु गर्ग ने कहा है कि शिमला शहर में पानी की किल्लत जारी है। शहर के ज्यादातर इलाकों में चार या पांच दिन बाद पानी दिया जा रहा है। शहर में पैदा हुई यह पानी की दिक्कत प्राकृतिक के बजाय मैनमेड है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement