Dr. Kirodi organized the collection of illegally gravel royalties-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 4:29 pm
Location
Advertisement

अवैध रूप से बजरी की रायल्टी वसूलने पर डा. किरोडी ने किया कलेक्टर का घेराव

khaskhabar.com : मंगलवार, 07 नवम्बर 2017 6:14 PM (IST)
अवैध रूप से बजरी की रायल्टी वसूलने पर डा. किरोडी ने किया कलेक्टर का घेराव
सवाई माधोपुर। लालसोट विधायक डा.किरोडी लाल मीना ने आज सवाई माधोपुर मुख्यालय पर अवैध रुप से बजरी की रॉॅॅॅयल्टी काटने ,व पुलिस व वन विभाग द्वारा किये जा रहे कानून के सरेआम उल्लंघन पर रोक के लिए डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा द्वारा ट्रेक्टर ट्राली पकड़ने के खिलाफ मोर्चा खोला। आरोपित अधिकारियों को सरेराह खरी खोटी सुनाई।

बजरी कारोबारियों, समर्थको व ग्रामीणों को लेकर डा.किरोडी लाल मीना कलेक्टर निवास जा धमके जहाँ उन्होने कलेक्टर निवास के दरवाजे पर धरना दे दिया। कलेक्टर को बाहर बुलाकर बात करने पर अड़ गये । आखिरकार कलेक्टर को बाहर आकर डा.किरोडी से बात करनी पड़ी ।डा.किरोडी ने कहा कि जब ग्रामीण बनास नदी से बजरी निकाल कर नही ला रहे है तब रामसिंहपुरा मे कैसे रायल्टी काटी जा रही है । इस पर कलेक्टर ने समझाइश भी की लेकिन किरोडी कलेक्टर के जवाब से संतुष्ट नही हुए। सीधे तौर पर उन्होने कलेक्टर को चेतावनी देते हुए कहा कि अब अगर किसी भी ट्रेक्टर चालक के खिलाफ कोई कार्यवाही हुई तो जिले मे लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ दूँगा ।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement