Dr. B.D. Kalla inaugurates the 10th Divas Pink City Festival in JKK-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 5:51 pm
Location
Advertisement

डॉ. बी.डी. कल्ला ने जेकेके में दस दिवसीस पिंक सिटी फेस्टिवल का किया आगाज, देखें Photos

khaskhabar.com : सोमवार, 20 जनवरी 2020 10:08 PM (IST)
डॉ. बी.डी. कल्ला ने जेकेके में दस दिवसीस पिंक सिटी फेस्टिवल का किया आगाज, देखें Photos
जयपुर। कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने सोमवार को जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में दस दिवसीय पिंक सिटी फेस्टिवल का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार हैण्डीक्राफ्ट्स, खादी ग्रामोद्योग, हथकरघा एवं हस्त निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोग इनको अपनाए। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में इस बात पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बापू का यह सपना था सभी स्वावलम्बी बने, लोग अपने घरों में स्वयं कुछ न कुछ चीजे बनाए, जो उनको स्वावलम्बन की ओर ले जाएं। इसी थीम पर पिंक सिटी फेस्टिवल में कुटीर उद्योगों, हथकरघा और हस्त निर्मित वस्तुओं की 100 से अधिक स्टॉल्स लगाई गई है, सरकार द्वारा ये सभी स्टॉल्स नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है, इस मेले के आयोजन में किसी तरह का कॉमर्शियल एटीट्यूड नहीं है, हमारा 'मोटो' केवल मात्र इस क्षेत्र में काम कर रहे कारीगरों को प्रोत्साहित करने का है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/6
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement