Donald Trump asked Pompeo to cancel North Korea tour-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:57 pm
Location
Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने पोम्पिओ से उत्तर कोरिया का दौरा रद्द करने के लिए कहा

khaskhabar.com : शनिवार, 25 अगस्त 2018 09:07 AM (IST)
डोनाल्ड ट्रंप ने पोम्पिओ से उत्तर कोरिया का दौरा रद्द करने के लिए कहा
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को कोरियाई प्रायद्वीप में निरस्त्रीकरण की दिशा में प्रगति नहीं होने का हवाले देकर उत्तर कोरिया का दौरा रद्द करने को कहा है।

ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘मैंने विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को इस समय उत्तर कोरिया नहीं जाने के लिए कहा है, क्योंकि मैं महसूस करता हूं कि हमने कोरियाई प्रायद्वीप में निरस्त्रीकरण की दिशा में खास प्रगति नहीं की है।’’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘पोम्पिओ भविष्य में उत्तर कोरिया की यात्रा कर सकते हैं।’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं इस समय चेयरमैन किम को अपना सम्मान भेजना चाहूंगा। मैं उनसे जल्द मिलने का इंतजार कर रहा हूं।’’ इससे पहले गुरुवार को पोम्पिओ ने कहा था कि उन्होंने स्टेफन बिगन को उत्तर कोरिया का विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह और बिगन अगले सप्ताह कूटनीतिक प्रगती को आगे बढ़ाने उत्तर कोरिया का दौरा करेंगे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement