District Collector Jogaram took stock of various arrangements including fire fighting, cleaning, record keeping-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:01 pm
Location
Advertisement

जिला कलक्टर ने लिया अग्निशमन, सफाई, रिकॉर्ड कीपिंग सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा

khaskhabar.com : बुधवार, 11 दिसम्बर 2019 10:32 PM (IST)
जिला कलक्टर ने लिया अग्निशमन, सफाई, रिकॉर्ड कीपिंग सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा
जयपुर। जिला कलक्टर जोगाराम ने बुधवार को जिला कलक्ट्रेट कार्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने इस निरीक्षण में कार्यालय भवनों की साफ-सफाई, रिकॉर्ड कीपिंग, पेंडिंग मामलों के निस्तारण की प्रक्रिया, अनुपयोगी सामान के निस्तारण, काम एवं कार्मिकों का संतुलित बंटवारा जैसे कई विषयों पर निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर द्वारा दिए गए मुख्य निर्देश निम्नानुसार हैंं।
अग्निशमन, आपदा नियंत्रण-जिला कलक्टर जोगाराम ने जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में अग्निशमन व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने भवन में लगाए गए अग्निशामक उपकरणों की जांच करने एवं कर्मचारियों को इसके संचालन का प्रशिक्षण दिए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही नागरिक सुरक्षा उप नियंत्रक को भवन के फायर फाइटिंग प्लान की जानकारी देने को कहा। जोगाराम ने निर्देश दिए कि जिले में आपदा प्रबन्धन के लिए तैयार किया प्लान बताते हुए व्यवस्था की जानकारी प्रस्तुत करें। उन्होंन आपदा प्रबन्धन उपकरणों की कार्य स्थिति के बारे में भी जानकारी ली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement