District collector caught medication for TB medicine-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 6:08 pm
Location
Advertisement

टीबी की दवा को लेकर जिला कलक्टर ने पकड़ी अनियमियता

khaskhabar.com : मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019 12:00 PM (IST)
टीबी की दवा को लेकर जिला कलक्टर ने पकड़ी अनियमियता
जयपुर। बीकानेर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने जिला पीबीएम अस्पताल के सामने स्थित दवाओं की दो दुकानों से फोरकॉक्स टैबलेट, जो कि टी.बी. की बीमारी को ठीक करने की दवा होती है, उसकी खरीद की। यह दवा चिकित्सक द्वारा लिखे जाने पर ही विक्रय की जाती है, लेकिन जिला कलक्टर ने बिना डाक्टर की पर्ची के ही इस दवा की खरीद मेडिकल स्टोर से की।

जिला कलक्टर ने दुकानदारों द्वारा अनियमियमता बरती जाने पर मौके पर ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल. मीना को फोन कर बुलाया और इनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मीना ने सहायक निदेशक औषधि नियंत्रक तथा दो ड्रग इन्सपेक्टरों को बुलाकर दोनों दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement