Distribution of ration to 1 lakh 22 thousand 103 ration card holders-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:42 pm
Location
Advertisement

1 लाख 22 हजार 103 राशन कार्ड धारकों को होगा राशन वितरित

khaskhabar.com : गुरुवार, 19 जुलाई 2018 2:39 PM (IST)
1 लाख 22 हजार 103 राशन कार्ड धारकों को होगा राशन वितरित
पंचकूला। जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 1 लाख 22 हजार 103 राशन कार्ड धारकों को 147 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशन वितरित करवाया जा रहा है।

उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि राशन कार्ड धारकों की सुविधा के लिए शहरी क्षेत्र में 60 व ग्रामीण क्षेत्र में 87 उचित मूल्य की दुकानें कार्यरत हैं। डिपुओं के माध्यम से मास जून के दौरान आवश्यक वस्तुओं का वितरण करवाया गया। उन्हाेंने बताया कि पीएचएच गेहूं की 9293.51 क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग की गई जो बीपीएल परिवारों को 5 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति 2 रूपए प्रति किलो की दर से वितरित की गई।

इसी प्रकार एएवाई के तहत 299.55 क्विंटल गेहूं लिफ्टिंग की गई और एएवाई राशन कार्ड धारकों को 35 किलो गेहूं प्रति कार्ड 2 रूपए प्रति किलो की दर से वितरित की गई। उन्होंने बताया कि मास जून में सभी राशन डिपू धारकों को पात्र लाभार्थियों को आधार प्रमाणित बिक्री यंत्र (पीओएस) मशीनों द्वारा राशन वितरित किया गया। कुछ पात्र लाभार्थियों के ऑनलाईन आधाार कार्ड का डबल इंद्राज होने के कारण उनकी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को राज्य सरकार द्वारा रोक दिया गया है।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 57 पेट्रोल पंप कार्यरत हैं। इसी प्रकार प्रकार जिला में 54 ईंट-भट्टे कार्यरत हैं, जिनमें कालका में 20, बरवाला में 6 और रायपुररानी में 28 भट्टे हैं। जिला में ईंटों के लिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। उन्होंने बताया कि जिला में 11 गैस एजंसियां हैं, जिनमें घरेलु गैस बिना सब्सीडी 786 रूपए तथा व्यवसायिक गैस सिलंडर 1397 रूपए 50 पैसे की दर से उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement