dholpur news : solar power court first of the State Being in Dholpur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:22 pm
Location
Advertisement

धौलपुर में बन रहा है राज्य का पहला सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला कोर्ट

khaskhabar.com : शनिवार, 12 मई 2018 9:08 PM (IST)
धौलपुर में बन रहा है राज्य का पहला सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला कोर्ट
धौलपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विजय कुमार व्यास ने शनिवार को धौलपुर जिला मुख्यालय पर निर्मित होने वाले नए कोर्ट परिसर का भूमि पूजन किया तथा शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। व्यास ने बताया कि यह सौर ऊर्जा से संचालित होगा। इसके लिए 13 बीघा भूमि आवंटित हुई है। अब तक 16 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया जा चुका है।

धौलपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्रप्रकाश श्रीमाली ने बताया कि वर्तमान में जिला मुख्यालय पर राजस्व अदालतों के अतिरिक्त 12 अदालत हैं, लेकिन भविष्य की जरूरत को ध्यान रखते हुए इस परिसर में 17 अदालतों के भवन होंगे।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी सुविधाओं से सुसज्जित राज्य के ऐसे पहले न्यायालय परिसर का धौलपुर में बनना हम सबका सौभाग्य है। जिलावासियों को इन सुविधाओं से बहुत लाभ मिलेगा। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने कहा कि हार्डकोर अपराधियों को पेशी के लिए जेल से न्यायालय लाने, ले जाने से बचने तथा सुदूर क्षेत्र या विदेश में रह रहे गवाहों के बयान के लिए इस नए परिसर में वीडियो कॉंफ्रेंस कक्ष बन रहा है, यह आने वाले समय में बडा उपयोगी साबित होगा। परिसर में पुलिस चौकी, बैंक शाखा, महिलााओं के लिए पृथक लॉक अप रूम बनने से भी सुविधा मिलेगी।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/5
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement