devnani Angry on being made 135 toilets Out of 1121 -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 1:05 pm
Location
Advertisement

1121 में से 135 शौचालय बनने पर नाराज हुए देवनानी

khaskhabar.com : बुधवार, 07 जून 2017 7:09 PM (IST)
1121 में से 135 शौचालय बनने पर नाराज हुए देवनानी
चूरू। जिले के प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिलास्तरीय विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में गत मीटिंग में दिए गए निर्देशों की पालना रिपोर्ट लेते हुए प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का समन्वित प्रयासों से प्रभावी क्रियान्वयन करें, ताकि आमजन को समय पर राहत मिल सके। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में गति के निर्देश देते हुए शौचालय निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। अब तक 1121 में से 135 शौचालय ही चूरू में बन सके हैं। प्रभारी मंत्री ने वन विभाग के अधिकारी को पौधरोपण के लिए फटकार लगाते हुए कहा कि पौधरोपण की विधानसभावार रिपोर्ट तैयार करने को कहा। साथ ही 19 जून से स्कूलों में होने वाले नामांकन कार्यक्रम को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होने पीएचसी, सीएचसी में बंद पड़ी धर्मशालाओं का एनजीओ के मार्फत संचालन करने, बिजली, पानी, सडक़, गौरव पथ, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, संपर्क पोटर्ल आदि के विकास कार्यों के लिए भी निर्देश दिए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement